रविवार, 20 सितंबर 2020

विश्लेषण


एक बुजुर्ग दंपत्ति दशकों से साथ थे | कुछ समय से पति को लगने लगा था कि उनकी पत्नी को अच्छे से सुनाई नहीं देता है |उसने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर बोला ' पहले जांचिए कि आपकी पत्नी की समस्या कितनी गंभीर है ? उनसे कुछ दूर खड़े होकर देखिए की उन्हें कितनी दूर से सुनाई देता है देता है देता है | ' पति घर गया और उसने डॉक्टर के बताए अनुसार 30 फीट की दूरी पर खड़े होकर पत्नी से पूछा:- 'आज खाने में क्या है? ' पति को कोई जवाब नहीं मिला | फिर उसने 20 फीट की दूरी से पूछा:- ' आज खाने में क्या है? ' फिर कोई जवाब नहीं मिला | पति ने वही सवाल 10 फीट की दूरी से दोहराया दोहराया,  लेकिन कोई जवाब नहीं मिला | पति को लगने लगा कि पत्नी की सुनाई ना देने की समस्या गंभीर हो गई है | उसे पत्नी पर दया आई | फिर  बिल्कुल पास खड़े होकर उसने पत्नी के कंधे पर हाथ हाथ रखते हुए पूछा:- ' मैं चौथी बार पूछ रहा हूं की आज खाने में क्या है ? ' पत्नी गुस्से से चिल्लाते हुए बोली:- ' मैं भी चौथी बार बता रही हूं की खिचड़ी बनाई है | ' 


सीख:- कई बार समस्याएं  दूसरों में नहीं,  स्वयं में भी हो सकती है | समस्याओं का सही विश्लेषण करना जरूरी है  | 

2 टिप्‍पणियां: